छठ हिंदुओं का महापर्व है, यह क्यों मनाई जाती है इसके अग्रलिखित मान्यताएं हैं-
छठ पूजा का चार दिवसीय त्यौहार नहा-खाए और खरना के साथ शुरू होता है जो की उत्तर प्रदेश और बिहार का प्रमुख पर्व है।
ऐसी कई कथा मिलती है जिसमें राजा प्रियवंद, भगवान राम, पांडव और दानवीर कर्ण की कहानी का जिक्र मिलता है जिससे छठ का शुभारंभ हुआ।
राजा प्रियमवंद नि: संतान थे, जिसके कारण महर्षि कश्यप ने यज्ञ कराए और सूर्य की पूजा करने को कहा जिससे उन्हें संतान की प्राप्ति हुई तभी से छठ पूजा का प्रारंभ हुआ।
रावण का वध करने के बाद श्री राम और मां सीता ने रामराज्य की स्थापना के लिए छठ का उपवास रखा था तभी से छठ की पूजा प्रारंभ हुई।
मान्यता के अनुसार पांडव सारा राज पाट जुए में हार गए तब द्रौपदी ने सूर्य का पूजा की जिससे उनकी मनोकामना पूरी हुई और तभी से छठ का प्रारंभ हुआ ।
महाभारत के अनुसार दानवीर कर्ण सूर्य के पुत्र थे और वह हमेशा सूर्य की पूजा करते थे इसलिए कथा अनुसार कर्ण ने ही सूर्य की उपासना शुरू की जिससे छठ का प्रारंभ हुआ।
सनातन शास्त्रों के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब कुष्ठ रोग से पीड़ित थे जब उन्हें सूर्य उपासना की सलाह दी गई। इससे साम्ब के कुष्ठ रोग को मुक्ति मिल गई और 12 सूर्य मंदिरों का निर्माण कराया और छठ पूजा की सुरुआत हुई!