गर्मी के मौसम में अगर आपका भी Skin रुखा होने लगता है तो अपनाये यह 10 तरीके जिससे रहेगा आपका चेहरा चमकदार...

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। साथ ही नारियल पानी, नींबू पानी, ग्रीन टी, ठंडे व रसीले फल इत्यादि के सेवन से बॉडी डिटांक्स होती रहती है। और स्किन का ग्लो बना रहता है।

1. स्किन को हाइड्रेट रखें 

White Scribbled Underline

सभी गुणों से भरपूर एलोवेरा गर्मी में स्किन की काफी केयर करता है। एलोवेरा जेल में 98% पानी होने की वजह से स्किन मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रहती है। नियमित रूप से एलोवेरा जेल का उपयोग करने से स्किन सॉफ्ट और खूबसूरत दिखती है।

2. एलोवेरा 

White Scribbled Underline

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाती हैं। साथ‌ ही त्वचा की झुर्रियों, एजिंग, पिंपल्स और डार्क सर्कल जैसी समस्याओं को कम करता हैं। और स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है।

3. दही

White Scribbled Underline

गर्मी में चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए दिन में कम से कम 10 गिलास पानी पिएं। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है, और स्कीन पर ग्लो आता है। पानी स्वास्थ्य शरीर और स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

4. पानी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाएं

White Scribbled Underline

सनस्क्रीन एक मल्टीटास्किंग क्रीम है। चिलचिलाती धूप से स्किन को बचाने के लिए काफी फायदेमंद है। सनस्क्रीन लगाने से स्किन की बाहरी लेयर प्रोटेक्टेड रहती हैं। और चेहरे पर हेल्दी ग्लो आता है।

5.  सनस्क्रीन

White Scribbled Underline

गर्मी में तरबूज शरीर और चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है। जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। जिससे चेहरे की चमक बनी रहती है।

6. तरबूज

White Scribbled Underline

खीरा में एंटीऑक्सीडेंट, फोलिक एसिड और विटामिन सी पाया जाता है। खीरा में पाई जाने वाली फोलिक एसिड त्वचा को विषाक्त पदार्थ से लड़ने में मदद करता है। चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे और झुर्रियों की समस्या दूर करने के लिए खीरे का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करें।

7. खीरा

White Scribbled Underline

पपीता का उपयोग से त्वचा की गहरे धब्बे और निशान को दूर रख सकते हैं। विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पपीता त्वचा का पोषण कर उसकी रंगत निखारता है।

8. पपीता

White Scribbled Underline

सुबह नियमित रूप से ककड़ी खाने से त्वचा की चमक बढ़ती है। ककरी का जूस पीने से दाग धब्बे गायब होने लगते हैं।

9. ककड़ी

White Scribbled Underline

गुलाब जल चेहरे की कई समस्याओं से मुक्ति दिलाता है। चेहरे पर निखार, चमक और त्वचा की नमी के लिए गुलाब जल काफी फायदेमंद है। साथ ही ड्राई स्किन की समस्या में  गुलाब जल काफी फायदेमंद है।

10. गुलाब जल

White Scribbled Underline